मेरे अरमान.. मेरे सपने..

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011

जीत की खुमारी







जीत की ऐसी  खुमारी छाई  
मार्च में फिर से लोटकर दिवाली आई 
ऐसी दिवाली आई --
लोग ढोलक ,मज्जी लेकर निकले ,
बरसों बाद भारत में एकता के बादल गरजे 
सन ४७ के बाद ऐसे दिन आए ,
हाथो में झंडा ले बाल -गोपाल चिल्लाए !
छोड़ेगे नही आज दुश्मन घर आए ,
पताका अपना फहराना है ,
चाहे मुम्बई चाहे लाहोर तक जाए ! 


(पापियों का, भगवान् सचिन को दण्डवत प्रणाम )    


(  माई -बाप ~~बचालो !  )


(चल भाग ~~~)


(आशीर्वाद ले बच्चे --हारने का ? ) 


(हुड ---दबंग---दबंग --दबंग ---)  


(ले जाएगे --ले जाएगे दिल वाले दुल्हनिया --)




34 टिप्‍पणियां:

  1. हा हा हा,
    कमाल की फ़ोटुएं लगाई है जी।
    होर कितने छित्तर खाएगें बेचारे।:)

    जवाब देंहटाएं
  2. आपने तो कमाल कर दिया ..लगता है शामिल हैं आप भी इनके साथ

    जवाब देंहटाएं
  3. MAM PICTURE KYA KAMAAL KI LAGAYI HAIN APNE EKDUM MAST,BAHUT HI BADHIYA.APNE APNA PHOTO KYON CHANGE KAR DIYA WO BAHUT ACCHA THA,BYE MAM.

    जवाब देंहटाएं
  4. कमाल है भाईसाहब । आप क्रिकेट भी
    जानते हो । मैं तो सिर्फ़ इतना जानता
    हूँ कि एक ओवर में 6 बाल होती हैं ।
    तुआडा जबाब नहीं दर्शन बीबी ।
    आइ लाइक यू ।

    जवाब देंहटाएं
  5. दर्शन जी होली गयी
    पर रंग अब भी लगाती हो,
    जीत के बहाने खूब दीवाली मनाती हो,
    पाक तो हारा है,लंका भी हारेगी
    धोनी की सेना हार नहीं मानेगी.
    आप आशीर्वाद दे बजा दो बस ताली,
    फिर हर दिन होली है,और हर रात दीवाली

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (2.04.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.blogspot.com/
    चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)

    जवाब देंहटाएं
  7. nice मेरी लड़ाई Corruption के खिलाफ है आपके साथ के बिना अधूरी है आप सभी मेरे ब्लॉग को follow करके और follow कराके मेरी मिम्मत बढ़ाये, और मेरा साथ दे ..

    जवाब देंहटाएं
  8. धनोय जी ...वैसे तो क्रिकेट को मै पसंद नहीं करता क्यों की चारो तरफ नुकसान के सिवा और कुछ को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद से ज्यादा कुछ नहीं है ! किन्तु आप के चौके लाजबाब लगे ! कल के छक्के का इंतज़ार रहेगा! बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  9. जाट देवता की राम-राम,
    मजा आ गया इन फोटो को देख कर,
    उपर की चार फोटो जयादा जानदार अगर हो सके तो मुझे मेल कर दिजीए।

    जवाब देंहटाएं
  10. कल आपके शहर में मैच है आप भी देखने जा रही हो ।

    जवाब देंहटाएं
  11. @साव साहेब,पहले बहुत जूनून था क्रिकेट का ,अब नही रहा अब सिर्फ कभी -कभी tv पर देख लेती हूँ !

    जवाब देंहटाएं
  12. संदीप जी,कल के मेच के टिकिट पर कहते है की २५ हजार ब्लेक चल रहा हे ऐसा मेरे बच्चे कह रहे थे !कल के मेच के लिए स्टेट गवर्मेंट ने छुट्टी दि है बेंक भी शायद बंद रहेगे !
    बेटे को जरा ज्यादा शोक है उसने IPL के टिकिट अभी से खरीद लिए है

    जवाब देंहटाएं
  13. katai lathhthh gaadh diyaa bhaai !
    bhagvaan sachin kee jai !
    veerubhai .

    जवाब देंहटाएं
  14. क्या बात है! बहुत ही सुन्दर......
    विषय के उपयुक्त फोटो भी लगे. अति सुन्दर व्यवस्था!!
    आशा है वर्ड कप के फ़ाइनल में भी यही नज़ारा दोहराया जायेगा.
    मेरी ओर से आपको हार्दिक शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  15. Majedar post....
    vah ! sunder photo...
    bahut khoob likha hai aap ne !
    maza aa gaya.

    जवाब देंहटाएं
  16. मजेदार पोस्ट है...... सारी फोटो मस्त हैं.....

    जवाब देंहटाएं
  17. @ललित जी छित्तर तो खाएगे ही !अभी तो आज का दिन बाकी है !
    @केवल राम जी धन्यवाद !
    @अतुल जीवन में बदलाव जरूरी है !
    @ राजीव जी आपका जबाब नही ?
    @राकेश जी ,बढ़िया कविता बना दी ?
    @संजयजी धन्यवाद !
    @संध्या जी धन्यवाद !
    @वर्षा जी धन्यवाद !
    @मदनजी धन्यवाद !
    @समीर जी धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  18. @चेतन्य बेटे धन्यवाद !आपको क्रिकेट का वेसे भी बहुत शोक है !
    @वीरू भाई पहली बार आने का शुक्रिया !
    @सत्यम जी धन्यवाद !
    @सारा सच !धन्यवाद
    @डॉ. संधू जी धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  19. दर्शनजी
    बहुत बढ़िया फोटो लगाये है |
    ये खुमारी बनी रहे |

    जवाब देंहटाएं
  20. क्या बात है ? आज तो कमाल कर दिया आपने चित्रों के संयोजन में. वाह...

    जवाब देंहटाएं
  21. .

    मस्त ..मस्त...और जबरदस्त पंक्तियाँ ।

    देखिये आज क्या होता है । भारत की विजय के लिए प्रार्थना कर रहे हैं ।

    .

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत बढ़िया फोटोज़....
    लाजवाब प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं
  23. क्या बात है दर्शन जी,
    बहुत सुन्दर फोटो लगा दिए.
    लगता है फाईनल के लिए बढ़िया फोटो देखने को मिलेंगी.

    जवाब देंहटाएं

जिन्दगी तो मिल गई थी चाही या अनचाही !
बीच में यह तुम कहाँ से मिल गए राही ......