मेरे अरमान.. मेरे सपने..

सोमवार, 4 जुलाई 2011

सागर और चंद आंसू !!





' कोई सागर इस दिल को बहलाता नही '




   कोई सागर इस दिल को बहलाता नहीं 
जिन्दगी की कश्ती  लगी है दांव पर 
     क्यों कोई मांझी आकर पार लगाता नहीं  ?
  कोई सागर इस दिल को बहलाता नहीं  --


गलती हमारी थी क्यों की कश्ती तूफां के हवाले !
पतवारे फैंक कर क्यों हो गए इन हवाओं के सहारे !
क्यों कोई आकर आज इस तूफां से हमें बचाता नहीं ?
कोई सागर इस दिल को बहलाता नहीं -- 






जब घर से चली थी तो ये मंजर सुहाना था !
मंजिल तक पहुंचने का इक बहाना था !
सनक थी तुझे पाने की, 
तुझसे मिलने का इक ख़्वाब था,
क्यों कोई आकर आज हमे मंजिल तक पहुंचता नहीं ?  
कोई सागर इस दिल को बहलाता नहीं --


साथ पाकर तेरा राह में गुनगुनाना चाह था मैने !
आँखों की गहराइयाँ नापकर यह एहसास जताया था मैनें !
हर परेशानी,हर मुश्किलों में सहचर्य चाहा था मैने !
क्यों कोई आकर आज हमकदम बनके राह दिखलाता नहीं ?
कोई सागर इस दिल को बहलाता नहीं -- 






जिन्दगी के इस तूफां से कैसे खुद को बचाऊं ?
कैसे समेंटू अपना कांरवा ? कहाँ नीड़ बनाऊं ?
कश्ती टूटी,घर टुटा, गुम हो गई पतवारे 
बहे जा रही हूँ जीवन के इस सैलाब में,
थक गई हूँ इस बोझ को ढ़ोते -ढ़ोते,
अश्को से नफरत !खुशियों से नफरत !
नफरत हैं अपने वजूद से --
क्यों कोई आकर आज इस दिल को दिलासा दिलाता नहीं ?
कोई सागर इस दिल को बहलाता नहीं --  



  

  
आंधियो में भी कभी चिरांग जलते हैं --सोचा नही था ?
सेहरा में भी कभी फूल खिलते हैं --सोचा न था ? 
जुगनू भी कभी दिन में चमकते हैं --सोचा न था ?
कांटो पर भी कभी गुलाब खिलते हैं --सोचा न था ?
भटकाव से भी कभी राहे मिलती हैं --सोचा न था ?
दरख्सतों पर भी कभी कमल खिलते हैं --सोचा न था ?
क्यों कोई आकर आज इन सवालों को सुलझाता नहीं ?
कोई सागर इस दिल को बहलाता नहीं -- 




20 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खूब ... रफ़ी के इस गीत की आत्मा को आपने अपने शब्दों में उतार दिया है ... बहुत लाजवाब लिखा है ...

    जवाब देंहटाएं
  2. गहन ..गंभीर .. भाव भर दिए हैं गीत में ...

    जवाब देंहटाएं
  3. sach kahun darshan jee dil ko bahlane ke liye saagar ke badle aasman ki aur rukh kar ke dekhna...:)

    fir ahsaas hoga..kaise khula hua khila hua aasmaaan apke dil ko bahlata hai..!!

    waise aap jaise hastiyon ke post pe comment karen..ye to ham jaiso ke layak bat nahi hai..

    god bless you!! and very best wishes..nd regards!

    जवाब देंहटाएं
  4. खूबसूरत गीत पर अपने मन के भावों को शब्द दिए हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  5. आप रचना के साथ चित्र का चुनाव इतना सटीक करती हैं के रचना ही चित्र हो जाते हैं और चित्र रचना...बेहद भावपूर्ण रचना है आपकी...वाह...

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  6. गलती हमारी थी क्यों की कश्ती तूफां के हवाले !
    पतवारे फैंक कर क्यों हो गए इन हवाओं के सहारे !
    क्यों कोई आकर आज इस तूफां से हमें बचाता नहीं ?
    कोई सागर इस दिल को बहलाता नहीं --
    waah

    जवाब देंहटाएं
  7. khubsurat geet ko apne bhaav dekar aur bhi khubsurat bana diya... very nice...

    जवाब देंहटाएं
  8. लग रहा है जैसे इस पुराने गाने की छूट गई पंक्तियाँ हैं ।
    लाज़वाब ।

    जवाब देंहटाएं
  9. आदरणीय दर्शन कौर जी
    नमस्कार !
    कोमल भावों की सुन्दरतम एवं सहजतम अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  10. सुन्दर शब्दों से सजाई हुई बेहद ख़ूबसूरत रचना!
    करीब 20 दिनों से अस्वस्थता के कारण ब्लॉगजगत से दूर हूँ
    आप तक बहुत दिनों के बाद आ सका हूँ,

    जवाब देंहटाएं
  11. बेहद भावपूर्ण रचना लाजवाब,

    जवाब देंहटाएं
  12. कोई सागर इस दिल को बहलाता नहीं --
    बेखुदी मे भी करार आता नही---- हवाओं के साथ बहने वालों को कैसे करार आयेगा? सुन्दर रचना। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत खूब दर्शन जी - देर हुई आपके ब्लॉग का दर्शन करने में क्योंकि ऑफिस चला गया था. सुन्दर भाव. लीजिये मेरे तरफ से कुछ त्वरित पंक्तियाँ -

    आँधियों में भी चिरागें जल सके जज्बात से
    फूल सहरा में खिलेंगे प्यार मीठी बात से
    औ दरख्तों पे कमल के सुमन भी खिल उठे
    दिल की गहराई से कोई इसको आजमाता नहीं

    हाँ एक बात और - मैं "श्याम" नहीं "श्यामल" हूँ.
    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  14. साथ पाकर तेरा राह में गुनगुनाना चाह था मैने !
    आँखों की गहराइयाँ नापकर यह एहसास जताया था मैनें !
    हर परेशानी,हर मुश्किलों में सहचर्य चाहा था मैने !
    क्यों कोई आकर आज हमकदम बनके राह दिखलाता नहीं ?
    कोई सागर इस दिल को बहलाता नहीं --

    सागर स्वयं शांत होता तो किसी को क्योँ वहलायेगा....मन के भावों को काफी सुंदर और सटीक तरीके से सामने रखा है ...आपका आभार

    जवाब देंहटाएं
  15. खूबसूरत भावो से सजी सुन्दर रचना।

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत खुबसूरत भावों से सजी रचना जिसमे हर रंग का समावेश खूबसूरती से किया गया है |
    सुन्दर रचना |

    जवाब देंहटाएं

जिन्दगी तो मिल गई थी चाही या अनचाही !
बीच में यह तुम कहाँ से मिल गए राही ......