आज न्यूज चेनल 'आज -तक ' पर एक खबर देखि ---मुजफ्फर नगर के एक गाँव मे पंचायत ने ये तालिबानी -हुक्म दिया है की --' सभी लड़कियां जिन्स न पहने और न ही मोबाइल का इस्तेमाल करे !अगर उन्होंने ऐसा किया तो उनका धर से निकलना बंद किया जाएगा ' | पंचायत का यह मानना है की इन विदेशी पहनावे ने लडकियों की शर्म - हय्या ख़त्म कर दी है और मोबाइल के इस्तेमाल से प्रेम -प्रसंग बढ़ रहे है ,लडकियों के धर से भागने की तादात ज्यादा हो रही है | उन्होंने समस्त देश वासियों से भी कहा है की वो भी हमारी बात का समर्थन करे --हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी चाहिऐ |
अब ,यह हमारे सोचने की बात है की- 'क्या लडकियों पर थोपा यह इलजाम सही है ? हमारे संविधान का क्या जिसने हमको व्यक्तिगत स्वतंत्रता दी है ?क्या यह स्वतंत्रता पर कुठाराघात नही है ? आपकी क्या राय है --------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
जिन्दगी तो मिल गई थी चाही या अनचाही !
बीच में यह तुम कहाँ से मिल गए राही ......