( शुरू में लगा की मेच फिक्स है --भारत हार जाएगा --275 का बड़ा स्कोर टीम इण्डिया नही तोड़ पाएगी )
( आँखों देखा हाल )
आफिस से छुट्टी ली
बॉस की झिडकी सुनी
एक दिन पहले ढेरो काम निपटाए
सब्जी जल्दी -जल्दी खरीदी
आज का काम कल ही निपटा दीया
दोस्तों के गले मिलकर
आज की शुभ कामनाए ली
कल ख़ुशी -ख़ुशी घर आए
रात को नींद में भी
छक्के चोक्के लगाए
सुबह देर तक सोने का विचार त्यागा
जल्दी नहाए जल्दी नाश्ता किया
खाने की टेबल पर जल्दी हाथ साफ़ किया
दिल की धडकन तेज हुई
जब श्रीलंका की पारी पहले हुई
धोनी को गालियाँ देकर खेल की शुरुआत हुई
सहवाग को ढेर देख हम मे हरकत आम हुई
सचिन का केच देखकर यह बात साफ़ हुई
अब तो जीत नामुमकिन है हमने यह शर्त लगाई
कौन कहता है शर्त लगाना जुर्म है ?
अरे !ये तो हम हिन्दुस्तानियों का पैदाईशी फर्ज है
शर्त लगाकर दिल को ठंडक मिल गई ---
गोतम गंभीर ने कुछ -कुछ आस बनाई
'रजनी 'को देखकर हम में भी हिम्मत आई
जोश दुगना हो गया जब 85 पर बारी आई
क्या होगा ?क्या होने वाला है ? रहस्य की परत छाई
आज का खाना तो भैया होटल से मंगवाना है
T..V के सामने बेठे है यह सबको याद दिलवाना है
T..V के सामने बेठे है यह सबको याद दिलवाना है
जेसे- तेसे 100 का आंकड़ा पार होता जा रहा है --
हमको भी ' जीत ' का कुछ -कुछ भ्रम होता जा रहा है
जागो !भारत के कर्णधारो !ये राम का देश है
अब कोई बाबर ! कोई गजनी ! कोई कसाव न आए
इस देश की सम्पति को लुट के जाने न पाए
आज का दिन इतिहास में रचा जाएगा !
'कपिल 'के बाद 'धोनी' तेरा ही नंबर आएगा !
195 का आंकड़ा पार होते -होते
हममे जोश भर चूका था
धोनी आज सबको धो डालो --
इन कालो को पटक -पटक के मारो
आज जीत 'राम 'की निश्चय है --
लंका एक बार फिर जलेगी ?
सीता (कप )एक बार फिर मिलेगी ?
राम का वनवास १४ साल बाद खत्म हुआ !
हिन्दुस्तान का २८ साल बाद खत्म होगा ?
"पहले हराया गोरो को ,
फिर हराया पाक के छोरो को ,
अब हराएगे सीता माँ के चोरो को !"
आखरी छक्का मार के धोनी ने जीत दिलाई --
इतिहास रच दिया धोनी के धुरन्धरो ने ,
२८ साल बाद फिर से आजाद हुआ भारत,
देश इन कर्णधारो से !!!बधाई !!!!!!!!
(भारत की जीत =तिरंगे का मान )
(जीत की ख़ुशी )
( भारत के कर्णधारो )
(विराट और धोनी = एक शानदार जोड़ी )
पूरे देश को बधाई ...टीम इंडिया को बधाई.....
जवाब देंहटाएं@ सबको टीम इण्डिया की जीत की लख -लख बधाईया होवे जी !
जवाब देंहटाएंहा हा हा ! सेकण्ड लास्ट इज द बेस्ट ।
जवाब देंहटाएंविश्व कप में भारत की जीत पर आप सबको ढेरों बधाइयाँ ।
ट्रूली , वी आर द चैम्प्स ।
हा हा हा हा कमाल है जी कमाल ।जीत का मजा डबल हो गया ..फ़ेसबुक पर शेयर करने जा रहा हूं । बहुत सुंदर पोस्ट । आपका अनुसरक बन गया हूं
जवाब देंहटाएंपूरे देश को और आपको जीत की बधाई ...अच्छी अभिव्यक्ति है ...एक पंक्ति शायद आपत्तिजनक लगे ...
जवाब देंहटाएंफिर हराया हरामखोरो को ,
यहाँ कुछ और लिख सकें तो बेहतर होगा ...इस बार खेल के मैदान पर सभी टीम आपस में संतुलित व्यवहार से खेलीं ...इस भाईचारे को नहीं भूलना चाहिए ..
टीम इंडिया की इस दुर्लभ विजय पर आपको हार्दिक बधाईयां...
जवाब देंहटाएंकिसको हराया यह माने नहीं रखता
जवाब देंहटाएंएकता,एकजुटता का जज्बा दिखाया यह माने रखता हैं
जीत की खुशी में हम भी एकजुट हो पायें,काश!
और खेल भावना बनी रहे ,यही हो हमारा उद्देश्य खास.
दर्शन जी ,
जवाब देंहटाएंसुझाव मानाने के लिए बहुत बहुत आभार ... बहुत अच्छी कृति
ek phir hamne kabhi na badalne vala ithas rach diya... phir se hamra viswas jeet gaya.. ham jeet gaye....
जवाब देंहटाएंBAHUT HI BADHIYA,HUM CUP JEET GAYE MAM,MAIN TO RAAT KO KHUSHI KE MAARE DANCE HI KARNE LAGA THA.APNE MATCH LIVE DEKHA KYA?
जवाब देंहटाएंवाकई.....
जवाब देंहटाएंइस दुर्लभ विजय पर...
भारतीय टीम को क्रिकेट में विश्व चैम्पियन बनने की बहुत बहुत बधाई...
हम सबको बधाई...
MAM APNE LIKHA HAIN GOUTAM AUR DHONI KI SHANDAR JODI WOH GOUTAM NAHIN VIRAT KOHLI HAIN.
जवाब देंहटाएंऊपर से चौथे फोटो में गम्भीर नहीं, बल्कि श्रीलंका का संगकारा है।
जवाब देंहटाएंनीचे से पांचवे फोटो में धोनी के साथ गम्भीर नहीं, बल्कि विराट कोहली है। कृपया इन गलतियों को सुधारें। धन्यवाद।
और आपकी तरफ से हमें और हमारी तरफ से आपको क्रिकेट के विश्व चैम्पियन बनने पर बधाई।
टीम इण्डिया ने 28 साल बाद क्रिकेट विश्व कप जीतनें का सपना साकार किया है।
जवाब देंहटाएंएक प्रबुद्ध पाठक के नाते आपको, समस्त भारतवासियों और भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
दिन मैं सूरज गायब हो सकता है
जवाब देंहटाएंरोशनी नही
दिल टू सटकता है
दोस्ती नही
आप टिप्पणी करना भूल सकते हो
हम नही
हम से टॉस कोई भी जीत सकता है
पर मैच नही
चक दे इंडिया हम ही जीत गए
भारत के विश्व चैम्पियन बनने पर आप सबको ढेरों बधाइयाँ और आपको एवं आपके परिवार को हिंदी नया साल(नवसंवत्सर२०६८ )की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!
आपका स्वागत है
121 करोड़ हिंदुस्तानियों का सपना पूरा हो गया
वाह बिलकुल सिलसिलेवार वर्णन किया है आपने वो भी चित्र के साथ.
जवाब देंहटाएंजीत कि बधाई.
पूरी कमेन्ट्री हो गई...बधाई...
जवाब देंहटाएंइस उपलब्धि के लिए भारतीय टीम को प्रत्येक भारतीय की तरफ से हार्दिक बधाई ...आपका आभार
जवाब देंहटाएं"पहले हराया गोरो को ,
जवाब देंहटाएंफिर हराया पाक के छोरो को ,
अब हराएगे सीता माँ के चोरो को !".............धनोया जी ..आप की सुसज्जित तस्वीर और कविता दिल को छू गयी !..बिलकुल सही एवंग सजीव चित्रण ! बधाई हो ...
धन्यवाद नीरज,एक अच्छे बेटे की तरह मेरी गलतिया इसी तरह बताते रहना ..! गूगल पर सर्च किया तो दोनों तस्वीरे पास -पास थी इसलिए गलती हो गई --और मेरी एक गलती यह भी है की मै लिखने के बाद चेक नही करती--आइन्दा से ऐसा नही होगा ...
जवाब देंहटाएं@ अतुल कल २ बजे से ही टी. वी. के सामने बेठी थी --बड़ा ही मनोरंजन -भरा खेल चल रहा था --वेसे ज्यादा शोक नही है --हर मेच नही देखती हूँ --पर कल बात कुछ और थी !नव वर्ष की शुभ कामनाए !
जवाब देंहटाएंसभी भारतवासियों की उस समय की मनः स्थिति का खूबसूरत वर्णन व विश्लेषण. अंत भला सो भला . जीत की सभी को बहुत बहुत बधाई !
जवाब देंहटाएंWishing all INDIANS a very warm congratulations on the victory of team INDIA............
जवाब देंहटाएंखुशियों में आप सदा रहें मगन
जवाब देंहटाएंनवसंवत्सर पर है हमारा कहन
'वन्दे वाणी विनयाकौ' पर अब लगाइये लगन
आपकी बेबाक टिपण्णी से
हमारी भी आखें खुलें और हो हमारा जगन.
वाह वाह ... जीत की बधाई ... मजेदार लिखा है ..
जवाब देंहटाएंभारतीय टीम को क्रिकेट में विश्व चैम्पियन बनने की बहुत बहुत बधाई.
जवाब देंहटाएंभारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंभारत की ऐतिहासिक जीत पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंदर्शन जी भारत की ऐतिहासिक जीत की ढेरों सारी बधाइयाँ बहुत ही अच्छी पोस्ट है धन्यवाद |
जवाब देंहटाएं@सबको मेरा प्यार भरा धन्यवाद नव वर्ष सबको मंगलमयी रहे --
जवाब देंहटाएंवाह ....जीत की खुशी इस पोस्ट पर साफ दिख रही है ...बेहतरीन प्रस्तुति दी है आपने ...बहुत-बहुत बधाई कप के हिन्दुस्तान आने की ।
जवाब देंहटाएं