मेरे अरमान.. मेरे सपने..


Click here for Myspace Layouts

मंगलवार, 5 अप्रैल 2011

माउंट आबू भाग ( १ ) Mount-Abu





*  माउन्ट आबु  *         




                                    #  आज से कुछ सालो पहले आबू गई थी --कुछ स्म्रातियाँ हे --
                                                       जो आपके साथ बाटना चाहती हूँ  #


 10  मई  1998 


हम बाम्बे सेन्ट्रल से चल कर वाया अहमदाबाद होते हुए आबू रोड पहुंचे --मई का महिना था गर्मी चिलचिलाती पड रही थी--आबू रोड जेसे ही आया हम AC  डिब्बे से बाहर निकले--बाहर बेहद गर्मी थी --इतनी गर्मी में बाहर निकलना बड़ा बेढंगा लगा, पर क्या करते जेसे -तेसे स्टेशन के बाहर  आए -टेक्सी ली ,पहाड़ पर जाने के लिए !यहाँ से आबू पहाड़ 28 KM हे-यहां पहुंचने के लिए नजदीकी हवाई अड्डा उदयपुर है जो यहाँ से 185km है
    
आबू रोड पर स्थानीय लोग माउन्ट को पहाड़ ही कहते है--यहाँ जीप  चलती है --सवारी पेसे 20 रु. --आज कल ज्यादा होता होगा --
2 घंटे की उबाऊ सवारी करके हम माउंट आबू  पहुंचे --जेसे -जेसे हम उपर जा रहे थे --वेसे -वेसे ठंडक बड रही थी --मोसम खुश गवार हो रहा था --वरना मै तो उसे गाली दे रही थी जिसके कहने पर हम आबू आए थे --
यहाँ आप फरवरी से जून तक और सितम्बर से दिसंबर तक आ सकते है यहाँ हमेशा सेलानियो के साथ -साथ स्थानीय लोगो का भी समावेश रहता है --कई मेलो का आयोजन होता रहता है --


(रेगिस्तान का जहाज )
           ( रास्ते मे आपको ऐसे नजारे आम मिलेगे - ऊँट -गाडी ) 






इतिहास:-- 
   
सिरोही  जिले में गुजरात की सीमा से सटी अरावली पर्वतश्रंखला दक्षिण -पश्चिम में माउंट आबू एक मात्र राजस्थान का हिल स्टेशन है --अहमदाबाद -दिल्ली मार्ग पर आबू रोड रेलवे स्टेशन है --समुद्रतल से 1220मि.की उंचाई पर स्थित माउन्ट आबू राजस्थान का एकमात्र पहाडी नगर है -सिरोही जिले मे स्थित अरावली  कि पहाडियो कि सबसे ऊंची चोटी पर बसे माउन्ट आबू कि भोगोलिक स्थिति ओर वातावरण राजस्थान के अन्य शहरो से भिन्न व मनोरम है--यह स्थान राज्य के अन्य हिस्सो कि तरह गर्म नही है --यहाँ हिन्दु ओर जैन धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल है--यहाँ का ऐतिहासिक मन्दिर ओर प्राकृतिक खुबसुरती सैलानियो को अपनी ओर खिचती है --माउन्ट आबू पहले चोहान साम्राज्य क हिस्सा था बाद मे ;सिरोहि के महाराजा ने आबू को राजपुताना मुख्यालय के लिए अग्रेजो को पट्टे पर दे दिया --ब्रिटिश शासन के दोरान माउन्ट आबू मैदानी इलाको कि  गर्मियो से बचने  के लिए अंग्रेज अधिकारी यहाँ आया करते थे   | 


माउन्ट आबू प्राचिन काल से साधु सन्तो क निवास स्थल रह है --हिन्दु धर्म के तैतीस करोड देवी -देवता यहाँ भ्रमण करते है --कहाँ जाता  है कि महान सन्त विशिष्ट ने पृथ्वी से असुरो के विनाश के लिए यहाँ यज्ञ का  आयोजन किया था  --जैन धर्म के २४ वे तीरथनकर भगवान महावीर स्वामी भी यहाँ आए थे   --उसके बाद से माउन्ट आबू जैन अनुयायियो  के लिए एक पवित्र ओर पूजनीय तीर्थस्थल बन गया है !                     
माउंट आबू में प्रति वर्ष समर फेस्टिवल यानी ग्रीष्म महोत्सव जून में मनाया जाता है --पारम्परिक रंग -बिरंगी वेशभूषा में लोक कलाकारों द्वारा लोक नृत्यऔर संगीत की रंगारंग झाकी प्रस्तुत की जाती है --घुमर ,गैर और धाप जैसे न्रत्यो के साथ डांडिया नृत्य देख सैलानी झूम जाते है यह कार्यक्रम ३दिन तक चलता है -निक्की झील में बोट -रेस भी होती है शाम को कव्वाली और आतिशबाजी का विशेष आयोजन होता है 


हमारी जीप रेलवे -होलीडे होम पर आकर रुकी --हमने २महीने पहले से ही बुकिग करवा रखी थी --बहुत बढिया रूम थे --एक रूम और एक किचिन !रेलवे के होलीडे रूम बहुत अच्छे होते है किराया ५० रु या शायद उससे भी कम -और किचिन का किराया एक दिन का ५रु वो भी तनख्वाह से ही कटता है अब हम आज सामन लेकर आएगे और सुबह नाश्ता आमलेट- ब्रेड यही खाकर घुमने निकलेगे --लंच और डिनर बाहर करना  है --
थोडा आराम किया फिर शाम को तैयार होकर निक्की झील पर घुमाने निकल पड़े -- झील का मोसम बहुत अच्छा था --           

(शाम को निक्की झील पर जाते हुए बच्चो की गाडी में दोनों लडकियां ) 


(निक्की झील पर नाव में सवार सपरिवार ) 


(निक्की झील )


(छोटी बेटी )

(निक्की गार्डन में पारम्परिक ड्रेस पहने दोनों लडकियां )     



(आइसक्रीम का मज़ा लेते हुए )


(किसी भी हिल स्टेशन पर आइसक्रीम का मज़ा कुछ अलग ही होता है ) 


(निक्की झील का विहंगम द्रश्य )


(राजस्थानी वेशभूषा )

और इस तरह हमारा पहला दिन खत्म हुआ --! रात बड़ी ठंडी होती है आबू की --पूरा दिन घुमने से बहुत थक गए थे --रात को आराम जरूरी है --    

कल आबू से बाहर घुमने जाएगे --

 जारी ---

42 टिप्‍पणियां:

ZEAL ने कहा…

माउंट आबू भी घुमा दिया आपने । आनंद आ गया । icecream का भी आनंद लिया बच्चों के साथ । राजस्थानी वेश भूषा में बहुत सुन्दर लग रहे हैं दोनों ।

नीरज गोस्वामी ने कहा…

आबू अब पहले से काफी बदल चुका है...लेकिन इसका आकर्षण अभी भी वैसा का वैसा ही है...गर्मियां आ रहीं हैं आपने पहाड़ घुमा दिया...ठंडक पड़ गयी...माउंट बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है और नक्की लेक कमाल की है...सबसे बेहतर है देलवाडा के मंदिर जिसकी सैर शायद आप अगली किश्त में करवायेंगी ...चित्र भी कमाल के खींचे है...आनंद आ गया...

नीरज

डॉ टी एस दराल ने कहा…

अति सुन्दर ।
हमें तो वहां सबसे सुन्दर ब्रह्माकुमारियों का आश्रम लगा ।
लेकिन एक बात समझ नहीं आई कि १२०० फीट की ऊंचाई पर भी स्नोफाल कैसे हो जाता है ।

आकाश सिंह ने कहा…

दर्शन जी आपने मेरी पुरानी याद को ताजा कर दिया| मैं भी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय में 15 दिन रहकर गर्मी की छुट्टी बिताया था| कितनी मनोरम है आबू की वादियों में अवस्थित सबसे ऊँची शिखर "गुरु शिखर "..... मजा आ गया..
वाकई में राजस्थानी भेष भूषा में आपके बच्चे बहुत ही सुन्दर लग रहे हैं|

आशुतोष की कलम ने कहा…

दर्शन हो गए हमे भी माउन्ट आबू के..
हम जा नहीं पायें तो क्या आप के ब्लॉग से घूम लिया

विशाल ने कहा…

आदरणीया दर्शन जी,
बहुत सुन्दर यात्रा चिट्ठा.
आपकी याददाश्त की दाद देनी पड़ेगी.
तेरह साल पुरानी बातें भी चलचित्र की तरह नज़र आती है आपको.
बधाई.

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " ने कहा…

आपके संस्मरणों के द्वारा हम भी भ्रमण कर लेते हैं , चित्रों से देख लेते हैं और इतिहास की जानकारी भी मिल जाती है |
बहुत-बहुत आभार ....

दर्शन कौर धनोय ने कहा…

@विशाल जी ,जब आप किसी विशेष चीज मै रम जाते है तो उसकी यादे सालो नही जाती मानो कल की ही बात हो -आबू मुझे सबसे प्यारा शहर लगा !

दर्शन कौर धनोय ने कहा…

@ डॉ. साहेब वहां बर्फ भी पढ़ती है--मालुम नही था ?

दर्शन कौर धनोय ने कहा…

@धन्यवाद दिव्या जी !
@धन्यवाद नीरज जी ! इतने सालो में वाकई में आबू बदल गया होगा !
@धन्यवाद आकाश जी ब्रहमकुमारियो का आश्रम वाकई बहुत अच्छा है !
@ सुरेन्द्रे जी धन्यवाद !
@ आशुतोष जी धन्यवाद !

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

सुंदर वृतांत .....राजस्थान का यह स्थान सच में सुंदर है....

Patali-The-Village ने कहा…

माउंट आबू भी घुमा दिया आपने| आनंद आ गया| धन्यवाद|

संजय भास्‍कर ने कहा…

माउंट आबू भी घुमा दिया आपने

मदन शर्मा ने कहा…

आदरणीय दर्शन कौर जी नमस्ते !
पिछले हर पोस्ट की तरह ये पोस्ट भी बेमिसाल!
आपने तो घर बैठे ही माउन्ट आबू का दर्शन करा दिया. बहुत सजीव चित्रण किया है आपने. बिलकुल महसूस ही नहीं हुआ की समय का पहिया बारह साल पीछे चल रहा है.
बहुत आभार आपका.....
इस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हमारा नव संवत्सर शुरू होता है. इस नव संवत्सर पर आप सभी को हार्दिक शुभ कामनाएं .

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

आदरणीय दर्शन कौर जी

चित्र अति सुन्दर और यात्रा से तो आनंद आ गया अब रात हो गई है कल आता हु आभार आपका

वीना श्रीवास्तव ने कहा…

मैं भी गई हूं माउंट आबू...दोबारा आपने सैर करवा दी...बेटियां पारम्परिक वेशभूषा में बहुत अच्छी लग रही हैं...
आप भी आइए....

Dr Varsha Singh ने कहा…

आपके संस्मरणों के लिये बहुत बहुत आभार !

चित्र भी बहुत अच्छे हैं।

नीरज मुसाफ़िर ने कहा…

आज भी आपने कई गलतियां की हैं-
1. ऊंट की बैलगाडी (यह बैलगाडी नहीं बल्कि ऊंटगाडी है।)
2. इतिहास में आपने लिखा है कि माउंट आबू नीलगिरी की पहाडियों में है। यह नीलगिरी नहीं बल्कि अरावली की पहाडियों में बसा है।
कृपया इन गलतियों को सुधारें, खासकर दूसरी वाली को तो जरूर।
बाकी यात्राएं हमेशा अच्छी होती हैं। यह भी एक सदाबहार यात्रा रही होगी। अगले भाग का इंतजार है।
@ दराल साहब,
माउंट आबू 1200 फीट नहीं बल्कि 1200 मीटर पर बसा है। और वहां स्नोफाल नहीं होता। कभी नहीं।

बेनामी ने कहा…

Thak you for sharing your memories.Thanks for the post.

दिगम्बर नासवा ने कहा…

Khoobsoorat chitron se saji Mount Abu ki yaatra lajawaab lagi ....

A.D ने कहा…

MAM BAHUT HI BADHIYA ,CAMEL KE UPAR KYON NAHIN BAITHE AAP MAIN EK BAAR JAIPUR GAYA THA TAB BAITHA THA BADA HI MAJA AAYA THA,WAISE HAMESHA KI TARAH BAHUT HI BADHIA JOURNY,MAJA AA GAYA PADHKE AAGE JALDI LIKHIYE WAIT KAR RAHA HOON,PICTURE CHANGE KARNE KE LIYE THANKS MAM BYE.

Udan Tashtari ने कहा…

रोचक वृतांत और उम्दा तस्वीरें..

hamarivani ने कहा…

nice कृपया comments देकर और follow करके सभी का होसला बदाए..

Sushil Bakliwal ने कहा…

माऊन्ट आबू की निक्की झील घूमना रोचक लगा ।
अगली तस्वीर सनराइज और सनसेट की प्रतिक्षा में...

भ्रष्टाचार के खिलाफ जनयुद्ध

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

माउण्ट आबू का आपका यात्रा संस्मरण बहुत रोचक लगा और चित्र भी बहगुत मनमोहक लगे!
कभी अवसर मिला तो हम भी यहाँ घूमने अवश्य जाएँगें!

लाल कलम ने कहा…

vah bahut sundar aap ne to pura bhraman hi kara diya aap ne
bahut sundar rachna
bahut bahut dhanywaad

DR. ANWER JAMAL ने कहा…

आपके साथ हम भी घूम लिए आबू.
शुक्रिया.
ऊँट भी अच्छा है .

VIVEK VK JAIN ने कहा…

mei b gya tha.......2004 me.

Rakesh Kumar ने कहा…

बहुत खूबसूरत दर्शन कराये माऊंट आबू के आपने.बिटियों को देखकर भी बहुत अच्छा लगा.आपका सहज वर्णन प्रवाहमय व रुचिपूर्ण है.

लगता है आप नाराज हैं.अपराधी को भी दंड देने से पहले बताया जाता है उसके अपराध के बारे में.मेरे ब्लॉग पर आने में इतनी देर करना क्या अच्छी बात है.

Satish Saxena ने कहा…

काफी कुछा याद दिलाया इस पोस्ट ने ! शुभकामनायें आपको !

आकाश सिंह ने कहा…

दर्शन जी मैं माउन्ट आबू पार्ट-२ का इन्तेजार कर रहा हूँ |
आपकी यात्रा मंगलमय हो |
और आपके नन्हे मुन्हे राही को शुभ प्यार जरुर बोल दीजियेगा |

दर्शन कौर धनोय ने कहा…

@ हा आकाश जी बच्चो के एक्जाम की वजय से थोडा लेट हो गया --कल पोस्ट का दुगी --आपको इन्तजार है सुनकर अच्छा लगा धन्यवाद !

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

मजा आ गया। आपके बहाने हम भी घूम लिये।

शुक्रिया।

---------
प्रेम रस की तलाश में...।
….कौन ज्‍यादा खतरनाक है ?

G.N.SHAW ने कहा…

धनोय जी सपरिवार चित्र बेहद अच्छे लगे ! अभी तक राजस्थान के सीमा में नहीं गया हूँ !अब प्लान बनाने होंगे ? बहुत सुन्दर ...धन्यबाद

दर्शन कौर धनोय ने कहा…

@जरुर जाए साव साहेब,जाने से पहले होलीडे होम बुक करवाना न भूले

SM ने कहा…

nice shots

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

जीवंत वर्णन, सजीव तस्वीरें.

संजय भास्‍कर ने कहा…

आदरणीय दर्शन कौर जी
नमस्कार !
सुन्दर चित्र
......आपके साथ हम भी घूम लिए माऊंट आबू

SANDEEP PANWAR ने कहा…

जाट देवता की राम-राम,
मुझे तो झील की सवारी देख कर आन्नद आ गया।
आप नक्की झील में बैठे और हम डल झील में आप 1998 की बाते बता रही है, इसी साल 2011 वहाँ तापमान -4 तक लुढक गया था। हाँ छोटे भाई नीरज जाट जी ने ये सही कहा कि वहाँ स्नोफ़ाल नहीं होता है।

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

झील तो निक्की ही लगी जी...:)
अब आगे चलते हैं आपके साथ

travel ufo ने कहा…

दर्शन कौर जी , धन्यवाद माउंट आबू की सुंदर सैर कराने के लिये .........मै भी दो साल पहले वहां गया था और वहां का यात्रा वृतांत जल्द ही लिख रहा हूं .........वैसे ऐसा नही लगा कि माउंट आबू में जो आपने देखा हमने उससे कुछ अलग देखा पर पता नही क्या बात है इन पहाडो को जब भी देखो अलग ही नजर आते हैं

NIRANJAN JAIN ने कहा…

अच्छा लिखा है पर झील का नाम निक्की नहीं नक्की है