मेरे अरमान.. मेरे सपने..

गुरुवार, 23 जून 2011

जब इश्क तुम्हे हो जाएगा ..!






इस दिल की लगी को तुम तब पहचानोगे ?
जब ' इश्क 'तुम्हे हो जाएगा 
तुम मेरी तरह बन जाओगे 
जब प्यार का बादल बरसेगा 
तुम मेरी तरह तर जाओगे 
    जब इश्क तुम्हे हो जाएगा ..! 
  तुम मेरी तरह बन जाओगे ..!




जब किरणों में ठंडक होगी !
जब भंवरो में गुंजन होगी !
जब फूलो पे बहारे होगी !
जब नदियो में लहरे होगी !
तब इश्क तुम्हे हो जाएगा ! 
तुम मेरी तरह बन जाओगे ! 




तुम बादल बन जाना --
मैं मेधा बन बरसुंगी --
तुम पवन बन जाना --
मैं झोंका बन जाउंगी --
तुम मोसम बन जाना --
मैं ऋतू बन आउंगी --
तुम मयूर बन जाना --
मैं कोयल बन गाऊँगी --
तुम सागर बन जाना --
मैं नदी बन मिल जाउंगी --
तुम याद बन जाना --
मैं सीने से लग जाउंगी --
जब तुम्हे इश्क हो जाएगा 
तुम मेरी तरह बन जाओगे !
     





वो इश्क जो दुनिया को भुला दे !
वो इश्क जो नहरों को खुदवा दे !
वो इश्क जो पहाडो को कटवा दे ! 
वो  इश्क जो फूलो को खिला दे ! 
वो इश्क  जो खुदा से मिला दे !
जब इ श्क तुम्हे हो जाएगा !
तुम मेरी तरह बन जाओगे ! 




इस दिल की लगी को तुम तब पहचानोगे 
जब इश्क तुम्हे हो जाएगा  !
तुम मेरी तरह बन जाओगे ...! 





29 टिप्‍पणियां:

  1. @दोस्तों, कम्प्यूटरजी की मेहरबानी के रहते इतने दिन आपसे दूर रही ...जल्दी ही बाम्बे की अगली कड़ी लेकर आउंगी ...धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  2. "ye isq nahi aasaan,
    aag ka dariya hai,
    uss paar jana hai"
    hai na..........:)
    sach me aap ne jab ye rachna likhi lagta hai, ek dum se apne ko uss purane jeevan ke mor pe pahucha diya...:)...

    bahut dino se aap dikhe nahi,...
    lekin aate hi aapne ek shandaar agaaj kiya..!

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रेम ही प्रेम..बहुत ही सुंदर रचना।

    जवाब देंहटाएं
  4. तुम मेरी तरह बन जाओगे ...!

    वाह .. बहुत खूब कहा है आपने इस अभिव्‍यक्ति में बेहतरीन ।

    जवाब देंहटाएं
  5. इस दिल की लगी को तुम तब पहचानोगे
    जब ईश्क तुम्हे हो जाएगा !
    तुम मेरी तरह बन जाओगे ...!

    ना ना करते आखिर आपने 'इश्क'करा ही दिया दर्शी जी.
    तडफ रहें हैं अब तो.
    इंतजार है,बेकरारी है
    तौबा ये इश्क है या कोई गंभीर बिमारी है.
    क्या कोई इसका इलाज भी है आपके पास ?

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर । दिल के सारे अहसास उंडेल दिए जी ।

    जवाब देंहटाएं
  7. कुछ व्यक्तिगत कारणों से पिछले 20 दिनों से ब्लॉग से दूर था
    इसी कारण ब्लॉग पर नहीं आ सका !

    जवाब देंहटाएं
  8. अमीर खुसरो कह गए हैं…
    खुसरो दरिया प्रेम की वां की उलटी धार,
    जो उतरा सो डूब गया, जो डूबा सो पार।

    मस्त कविता रची है। मजा आ गया।

    जवाब देंहटाएं
  9. hum to ho gae aapke diwane....maa...aap mane ya na maane............mujhe aapse ho gaya ishq...ab aap hi jaane

    जवाब देंहटाएं
  10. जब ईश्क तुम्हे हो जाएगा !
    तुम मेरी तरह बन जाओगे ...!

    वाह .. बहुत खूब .... प्रेम की सुंदर अभिव्‍यक्ति...........

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुंदर रचना दर्शनजी.... कोमल प्यारे भाव

    जवाब देंहटाएं
  12. इस दिल की लगी को तुम तब पहचानोगे
    जब ईश्क तुम्हे हो जाएगा !
    तुम मेरी तरह बन जाओगे ...!

    यही तो प्रेम की चरम परिणति है ..!

    जवाब देंहटाएं
  13. बेहतरीन अभिव्यक्ति जज्बातों की..

    जवाब देंहटाएं
  14. कल "शनिवासरीय चर्चा" में आपके ब्लाग की "स्पेशल काव्यमयी चर्चा" की जा रही है...आप आये और अपने सुंदर पोस्टों की सुंदर काव्यमयी चर्चा देखे और अपने सुझावों से अवगत कराये......at http://charchamanch.blogspot.com/
    (25.06.2011)

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सुन्दर ...
    अचानक ही एक शेर याद आगया ... ग़ालिब कहते हैं

    इश्क ने ग़ालिब निकम्मा हमको कर दिया
    वरना हम भी आदमी थे काम के ..

    जवाब देंहटाएं
  16. वाकई ..कमाल की लेखनी ....बधाई

    जवाब देंहटाएं
  17. दिल की लगी और दिल्‍लगी शै ही ऐसी है
    शैतान को भी भगवान बना दे.

    दुनाली पर देखें
    बाप की अदालत में सचिन तेंदुलकर

    जवाब देंहटाएं
  18. इतनी सुन्दर रचना और इतने सारे सुन्दर कमेंट...समझ में नहीं आता कि हम क्या लिखें इसपर... बस वाह! वाह! वाह!

    जवाब देंहटाएं
  19. हम तो यही कहेंगे यह इश्क इश्क है इश्क ...........

    जवाब देंहटाएं
  20. मेरे जैसे हो जाओगे जब इश्क तुम्हें हो जाएगा ,
    दीवारों से टकराओगे जब इश्क तुम्हें हो जाएगा ।
    अच्छी भाव पूर्ण समर्पण भाव की प्रस्तुति .

    जवाब देंहटाएं

जिन्दगी तो मिल गई थी चाही या अनचाही !
बीच में यह तुम कहाँ से मिल गए राही ......