यादें ! गुजरे जमाने की
क्यों याद आता हैं --
वो गुजरा हुआ ज़माना,
जहां पहले -पहले ---
ये दिल लडखडाया --!
वो गलियाँ !
वो चौबारा !
वो छत पर खड़े,तेरा मुस्कुराना,
मेरे आँगन में तेरा सीटी बजाना,
पत्थर से लिपटा वो कागज़ का टुकड़ा,
मुझे मन -मन्दिर की देवी बताना,
कभी आँख -मिचोली,
कभी प्यार जताना,
आँखों पे चश्मा चडाकर
मेरे पीछे चक्कर लगाना ---
मुझे याद हैं तेरा वो पान चबाना--
क्यों याद आता हैं वो गुजरा हुआ जमाना --
बहाने से बार -बार मेरे घर में आना ,
मेरी दादी के पैरों को हल्के -से दबाना ,
अम्मा के सारे कामो को जल्दी - से निपटाना,
कनखियों से मुझे ताकते रहना,
होले से मुस्कुराकर,आँखों को घुमाना;
मुझे छूने की कोशिश में,
मुझसे टकरा जाना --
फिर हडबडा कर तेरा भाग जाना--
मुझे याद हैं तेरा वो पागल हो जाना ---
क्यों याद आता हैं वो गुजरा हुआ जमाना --
मेरे पीछे -पीछे तेरा सायकिल से आना
कालेज की सीढियों पर धीरे -से बाय करना
पुस्तक में छिपा कर अपना संदेश देना
घर के पिछवाड़े अकेले मिलने बुलवाना
फिर नज़रे झुका कर मेरा पलट कर जाना
मुझे याद हैं तेरा वो आँखों का रोना---
क्यों याद आता हैं वो गुजरा हुआ ज़माना --
जहां पहले -पहले ये दिल लड़खड़ाया--
खुली किताब में तेरे चेहरे को ढुंढती--
तुझसे मिलने को आँखे तरसती --
तुझे न पाकर मेरा वो बौखला जाना --
कहीं तू नाराज तो नही -- ?
इसी शंका से मेरे दिल का धडकना
मुझे परेशान देख,तेरा छिप -छिप कर ताकना
फिर ठहका लगा कर वो 'चुम्बन 'का लहराना
मुझे याद हैं वो पल मेरा शरमा के भाग जाना--
क्यों याद आता हैं वो गुजरा हुआ ज़माना--
मेरे पहलू में तेरा हिचकियो से रोना,
अपने हाथो में दबाए वो 'शादी का जोड़ा '
अपनी किस्मत को यू उजड़ता देखना,
मुझे याद हैं तेरा वो पराया होना !
मुझे याद हैं तेरा वो सिंदूर भरना !
मुझे याद हैं तेरा वो बे-वफा होना !
क्यों याद आता हैं वो गुजरा हुआ जमाना
आज में कहाँ --तू कहाँ --
क्यों ये खालीपन हैं --
यह दर्द कैसा --
क्यों वो जगह रिक्त हैं --
जहां का तू सर्वे था --
क्यों आँखों में आंसू हैं --
क्यों लबो पर थर -थराहट हैं --
चाह कर भी तुझे भूला नहीं सकती
प्यार किया था निभा नहीं सकती
क्योकिं मैं जानती हूँ की --
तू गैर हैं -मगर यू ही---?
क्यों याद आता है वो गुजरा हुआ ज़माना !
जहां पहले -पहले ये दिल लड़खड़ाया !
( सभी चित्र गूगल से )
किसकी बात हो रही है भाई ???
जवाब देंहटाएंbahut dard bhari prastuti per bahut sunderta se kahi gai hai
जवाब देंहटाएंmarmik.....
जवाब देंहटाएंसोंचने वाली कविता , रचना काबिले तारीफ है बहुत - बहुत धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंसुंदर रचना ....
जवाब देंहटाएंगजब...
जवाब देंहटाएंमुझे भी सबकुछ याद है
जवाब देंहटाएंचॉकलेट खाकर बर्गर की फरमाइश करना,
पैसे भी मुझसे ही दिलवाना,
मिसकॉल मारकर मेरी कॉल लगवाना,
सण्डे को तसल्ली से सोने भी ना देना,
इवनिंग में जबरदस्ती मूवी देखने जाना,
और भी पता नहीं क्या-क्या याद है।
अच्छी प्रस्तुति।
यादें तो होती ही आने के लिए हैं...बहुत उम्दा रचना. बधाई.
जवाब देंहटाएंजीवन के विभिन्न रंगों से रंगी सुन्दर रचना!
जवाब देंहटाएंसबको धन्यवाद मेरी इस हल्की -फुलकी प्रस्तुति के लिए ?
जवाब देंहटाएं@ नीरज जी,आपकी इस कविता ने तो सारी यादे ही भुला दी --जोरदार प्रस्तुति ---
जवाब देंहटाएंसमीर लाल जी,आपके प्रथम आगमन पर आपका स्वागत हे धन्यवाद |
जवाब देंहटाएंराजीव जी,कभी -कभी कुछ हादसे जिन्दगी की राह बदल देते हे ...
जवाब देंहटाएं@Shastri ji dhanyvaad|
जवाब देंहटाएं@Monika ji dhanyvaad|
@Sushil ji dhanyvaad |
@G. N. shaw ji dhanyvaad|
@Roshi ji dhanyvaad|
@Mridula ji dhanyvaad|
बहाने से बार -बार मेरे घर में आना ,
जवाब देंहटाएंमेरी दादी के पेरो को हल्के -से दबाना ,
अम्मा के सारे कामो को जल्दी - से निपटाना,
कनखियों से मुझे ताकते रहना,
होले से मुस्कुराकर,आँखों को घुमाना;
मुझे छूने की कोशिश में,
मुझसे टकरा जाना --
फिर हडबडा कर तेरा भाग जाना--
मुझे याद है तेरा वो पागल हो जाना ---
yaad aate hain , yaad aayenge ...
मेरे पहलू में तेरा हिचकियो से रोना,
जवाब देंहटाएंअपने हाथो में दबाए वो 'शादी का जोड़ा '
अपनी किस्मत को यू उजड़ता देखना,
मुझे याद हे तेरा वो पराया होना !
मुझे याद हे तेरा वो सिंदूर भरना !
मुझे याद हे तेरा वो बे-वफा होना
.......................
aap ise halki fulki prastuti kaisae kah saktin hai...ye to paripurn hai sabhi rango sae jiwan ke.....
Badhaiyan
मेरे पीछे -पीछे तेरा सायकिल से आना
जवाब देंहटाएंकालेज की सीढियों पर धीरे -से बाय करना
पुस्तक में छिपा कर अपना संदेश देना
घर के पिछवाड़े अकेले मिलने बुलवाना
फिर नज़रे झुका कर मेरा पलट कर जाना
कुछ नाज़ुक लम्हे समेत कर लिखा है इस मासूम सी रचना को ... सीधे दिल में उतर जाती है .....
अतीत की कुछ यादें जीवन भर की सहचरी बन जाती हैं।
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएंपत्थर से लिपटा वो कागज़ का टुकड़ा,
मुझे मन -मन्दिर की देवी बताना...
बहुत अच्छी लगी ये मनमोहक प्रस्तुति ।
.
क्या बात है. याद न जाये बीते दिनों की. बढ़िया कविता.
जवाब देंहटाएं@Santosh ji Dhanyvaad|
जवाब देंहटाएं@Divyaa ji Dhanyvaad|
@Mahendra ji Dhanyvaad|
@Manpreet ji Dhanyvaad|
@Digamber ji Dhanyvaad|
@Asutosh ji Dhanyvaad|
@Rshame ji Dhanyvaad|
423—92-03-11
जवाब देंहटाएंनज़रें किसी और से अब ना लड़ाना
सब को
याद आता गुजरा हुआ
ज़माना
दिल किसी का दुखता
कोई रोमांच से भरता
जिस की जैसी किस्मत
उसके साथ वैसा होता
पीछे को
भूल आगे है जाना
आने वाले वक़्त को
हंस हंस कर जीना
जो मिलता नहीं अब
दुआ उस के लिए
करना
जो हैं साथ अब
साथ उनका पूरा निभाना
निरंतर दिल-ओ-दिमाग में
उन्हें ही रखना
नज़रें किसी और से
अब ना लड़ाना
13—03-2011
डा.राजेंद्र तेला"निरंतर",अजमेर
hi... very very nice... such me bhut yaad aata hai vo gujra jamana....
जवाब देंहटाएंआदरणीय दर्शन कौर धनोए जी
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
..........दिल को छू लेने वाली प्रस्तुती
आपका ब्लॉग पसंद आया....इस उम्मीद में की आगे भी ऐसे ही रचनाये पड़ने को मिलेंगी
जवाब देंहटाएंकभी फुर्सत मिले तो नाचीज़ की दहलीज़ पर भी आयें-
http://vangaydinesh.blogspot.com/
Nice blog..I am looking forward to read your next great article.
जवाब देंहटाएं