"ये हैं बॉम्बे मेरी जान "
चलिए आज आपको घुमाती हूँ मुंबई के नजदीक 'विरार ' लोकल स्टेशन पर बना नया वंडरफुल पार्क :---
यजु पार्क
यजु पार्क में मैं
आज आपको धुमाती हूँ मुंबई के आखरी लोकल स्टेशन ( पश्चिम रेलवे ) विरार के नए बने वंडरफुल पार्क के
जो मुंबई से60 किलो मीटर (लोकल ट्रेन एरिया ) दूर बना हैं ...चर्चगेट स्टेशन से यदि आप फास्ट विरार लोकल पकड़ेगे तो विरार आने में आपको डेढ़ घंटा लग सकता हैं ... पार्क तक पहुँचने के लिए स्टेशन से लोकल ऑटो चलते हैं ..जिनका किराया 40 से 50 रु. हैं ...पार्क का टिकट हैं नाम मात्र रु. 20 रु....और झूलो का अलग से ....वो भी 20- 30 बस ...रुस्तमजी और एवरशाहीन बिल्डर के नव निर्माण ग्लोबल सिटी में बना यह पार्क इमेजिंग झूलो की वजय से खासा चर्चित हैं -------
यजु पार्क
सिक्योरिटी का पूरा बंदोबस्त हैं ...सामने वाली पहाड़ी पर प्रसिध्य माता हैं :---
'जीवदानी माता का मंदिर'
अन्दर का द्रश्य
यह हैं ८ सीटर फुल एडवेंचर राइड (दिन)
(रात का नजारा भी लाजबाब था )
और यह हम हैं
(गूगल महाराजा की देंन )
(रात का नजारा भी लाजबाब था )
और यह हम हैं
(गूगल महाराजा की देंन )
बुल राईट ...बहुत मजेदार था यह झुला बच्चा बहुत आनंद ले रहा था
और हम किसी का इन्तजार करते हुए
ऐसे खुबसूरत फूलों से सजा हैं सारा पार्क
डायनोसौर और बच्चो की मिनी ट्रेन
म्यूजिकल फाउन्टेन १५ से ३० मिनट तक चलता हैं
बुम्पिंग कार जोन
मस्ती में झूमते हुए दो दीवाने ...
आराम के मूड में
दो -दो फूल ( अजी ,हम मुर्ख नहीं )
रात का शमा झूमे चन्द्रमा ..पीछे ....मेरी गो राउंड
ये भी हैं यहाँ आपके स्वागत के लिए
वाटर बाल ...'ज़ोर्बिंग'
यहाँ आप आराम कर सकते हो
इस जोकर के साथ हम दो जोकर
चलिए अब रात हो चुकी हैं ..हम भी चलते हैं ...
तो यह था .....यजु पार्क
Contact : 7738677387, 9004492928, 9004492929, 9004492930
और हम किसी का इन्तजार करते हुए
ऐसे खुबसूरत फूलों से सजा हैं सारा पार्क
डायनोसौर और बच्चो की मिनी ट्रेन
म्यूजिकल फाउन्टेन १५ से ३० मिनट तक चलता हैं
बुम्पिंग कार जोन
मस्ती में झूमते हुए दो दीवाने ...
आराम के मूड में
दो -दो फूल ( अजी ,हम मुर्ख नहीं )
रात का शमा झूमे चन्द्रमा ..पीछे ....मेरी गो राउंड
ये भी हैं यहाँ आपके स्वागत के लिए
वाटर बाल ...'ज़ोर्बिंग'
यहाँ आप आराम कर सकते हो
इस जोकर के साथ हम दो जोकर
चलिए अब रात हो चुकी हैं ..हम भी चलते हैं ...
तो यह था .....यजु पार्क
Contact : 7738677387, 9004492928, 9004492929, 9004492930
यहाँ खाने -पीने का पूरा बंदोबस्त हैं
16 टिप्पणियां:
सही मस्ती झलक रही है जी .
बढ़िया जिंदादिल पोस्ट .
क्या यह वही है जो पहले एस्सल वर्ल्ड था ?
बढिया रही ये भी। मौका लगा तो देखना है इसे भी।
वाह...!
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
--
आपने तो घर बैठे ही मुम्बई की सैर करा दी!
शुक्रिया!
thanks for this great post .
सचित्र आपकी रिपोर्टिंग .....लाज़बाब .....
नहीं डॉ साहेब ..एस्सेलवर्ड तो बहुत ही बढियां हैं और वो गोराई बिच पर बोरीवली में बना हैं ...यह तो उसका बच्चा भी नहीं हैं पर फिर भी यह हमारे एरिए में बहुत ही अनोखा और बढियां हैं ..अभी नया हैं धीरे -धीरे डेवलपमेंट हो रहा हैं .....और जिन्दादिली के लिए धन्यवाद .....:)
जरुर संदीप ,,,पर यह एक छोटा -सा गार्डन हैं जो हम लोकल लोगो के लिए बहुत ही अच्छा हैं
थंक्स शिखा जी ,,काफी दिनों बाद दर्शन हुए ....
थंक्स अंजुजी ...शुक्रियां ..
थंक्स शास्त्री जी ....
वाह ....मुंबई के यहीं बैठे बैठे दर्शन हो गए ... बहुत बढ़िया
pata nahi mumbai kab aana ho,bahut hi badhiya.....
वाह...बहुत सुन्दर!
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ!
सचित्र सैर बढ़िया जानकारी परक .जाना पडेगा जब रहते ही मुंबई में हैं तो .बेशक नेवी नगर कोलाबा से बहुत दूर है .
रविवार, 29 अप्रैल 2012
महिलाओं में यौनानद शिखर की और ले जाने वाला G-spot मिला
http://veerubhai1947.blogspot.in/
शोध की खिड़की प्रत्यारोपित अंगों का पुनर चक्रण
http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/शुक्रिया .
आरोग्य की खिड़की
http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/
sundar prastuti ekdam sjeev lag raha hai
मजेदार जगह है...कभी जरूर जायेंगे यहाँ...
नीरज
एक टिप्पणी भेजें