मेरे अरमान.. मेरे सपने..


Click here for Myspace Layouts

शनिवार, 4 मार्च 2023

तमिलनाडुडायरी#8

तमिलनाडुडायरी #8
16 दिसम्बर 2022

आज सुबह हम होटल से डॉ अब्दुल कलाम साहब के घर गए फिर वहां से धनुष्कोडी की यात्रा की अब आगे...
धनुष्कोडी से घूमकर हम एक रेस्त्रां में गए ।वहां रेत में प्लास्टिक के टेबल कुर्सी बिछे थे और मछलियां तली जा रही थी।बोलते है फ्रेश समुंदर से निकालकर लाते हैं और तलते हैं। पर बदबू बहुत आ रही थी। क्या करें भूख भी जोरो से लगी हुआ थी ।सुबह सिर्फ़ पोंगल खाकर निकली थीं।100 ₹ में अनलिमिटेड खाना था।तो मैंने आव देखा न ताव फटाफट चावल और कोई तरी वाली सब्जी थी उसको जैसे-तैसे निगला ओर बाहर निकल कर ऑटो में बैठ गई। मेरे लिए 1 प्लेट चावल जो मैंने खाये थे 100₹ में महंगे थे पर ऑटो वाला और मिस्टर पूरे 100 ₹ वसूल कर के ही बाहर निकले।😃

बाहर ऑटो में गर्मी इतनी थी कि कुछ कह नही सकते पर गर्मी पर ठंडी हवा के झोंके भारी पड़ रहे थे।मेरे सर में बचे 2-4बाल उड़ उड़ कर मेरे चेहरे पर आ रहे थे।😃 मौसम इस गर्मी में भी सुहावना था।

धनुष्कोडी से 300-400 मीटर की दूरी पर समुंदर में बने पुल के ऊपर से  होते हुए हम विभीषण मन्दिर में गए। ये मन्दिर समुद्र के एक टुकड़े को पार कर के जमीन पर बना था। इस मंदिर का नाम "कोदण्डस्वामी मन्दिर" हैं।

कोद्ण्ड स्वामी मंदिर:--
रामेश्वरम् मंदिर से पांच मील दूर पर  ये मन्दिर उपस्थित हैं। यह  "कोदंड स्वामी का मंदिर" कहलाता है। कहा जाता है कि विभीषण ने यहीं पर राम की शरण ली थी। रावण-वध के बाद श्रीराम ने इसी स्थान पर विभीषण का राजतिलक किया था। इस मंदिर में राम, सीता और लक्ष्मण की खूबसूरत मूर्तियां हैं इस के साथ ही विभीषण की भी मूर्ति है। इस मन्दिर में विभीषण की भी पूजा होती हैं।
हर जगह की तरह यहां भी बहुत भीड़ थी फोटु खींचना यहां भी मना था।पर अंदर राम लक्ष्मण और सीता माता की खूबसूरत प्रतिमाओं को देखकर फोटु उतारने का मन था पर भीड़ के कारण जगह ही नही मिल रही थी। वैसे भी फोटु खींचना मना भी था खेर,

यहां से थोड़ा आगे पैदल चलने पर समुन्द्र के किनारे एक मीठे पानी का कुआं हैं और भगवान शिव का शिवलिंग हैं यहां फ्लोटिंग पत्थर भी थे।पर ये स्थान मैंने नही देखा मुझे Gds सदस्या "अल्पा डागली" के द्वारा पता चला फोटु भी उसी का लगाया हैं। सिर्फ जानकारी के लिए यहां लिखा हैं ताकि कोई जाए तो उस स्थान पर भी होकर आए।

हमने यहां से बाहर निकलकर सबसे पहले पीले रंग के नारियल का पानी पिया। ये नारियल मैंने रामेश्वरम के अलावा कही नही देखे थे।50 रु का एक नारियल था पर स्वाद में हरे नारियल से थोड़ा टेस्टी ओर मीठा था। यहां ये नारियल महंगा था जबकि रामेश्वरम में ये 30₹ में बिक रहा था।
इसीतरह यहां मैंने लाल केले भी देखे, वो भी 11 रु का एक केला खरीदा।स्वाद अपने केले से एकदम भिन्न। हम दोनो ने आधा आधा केला खाया।अगली बार ज्यादा लुंगी😃

यहां से निकलकर हम रामकुंड को चले, कहते हैं रावण का वध कर के सबसे पहले भगवान राम ने इसी कुंड में स्नान किया था।
इसी तरह लक्ष्मण कुंड भी बना है।दोपहर होने के कारण मैं इन मन्दिरों के दर्शन नही कर सकीं क्योकि ये बन्द थे सिर्फ मन्दिर के सामने बने रामकुंड को ही देखकर आगे बढ़ गए।इसी तरह लक्ष्मण मन्दिर के भी दर्शन नही कर सकी।

अब ऑटो वाला हमको पंचमुखी हनुमानजी के मन्दिर में ले गया।यहां हनुमानजी की 5 मुख वाली काले पत्थर की मूर्ति हैं। इस मंदिर को तैरते पत्थरों का मन्दिर भी कहते है। क्योंकि धनुषकोटि में  आये सुनामी के बाद ये पत्थर  यहां लाए गए थे।यहाँ फोटू खिंचना मना था पर मैं कीधर मानने वाली थी 
मैंने चुपके से सिर्फ पत्थरों के फोटु लिए वो भी एक ही, क्योकि वहाँ लगी तख्तियों पर लिखा था कि ---"अगर फोटू य्या वीडियोग्राफी करते पकड़े गए तो जुर्माना लगेगा"। जुर्माना भरने से अच्छा है कि हम सारा मंजर आँखों मे ही कैद करें।😃
यहां पर महाकवि तुलसीदास जी की भी समाधि हैं।

इसके बाद हम सामने ही एक आश्रम में गये जो काफी बड़ा था और उसी में नटराज मन्दिर था। यहां कोई सत्संग चल रहा था ।काफी भीड़ थी इसलिए हम बाहर से दर्शन कर के लॉट आये।
अब हम वापस अपने होटल लौट आये थे ।शाम हो चली थी ।हम रूम पर जाकर फ्रेश होकर वापस बाहर आ गए।सामने ही रामेश्वर मन्दिर का पश्चिमी द्वार दिख रहा था। रात होने से  इंट्री बन्द थी। मैने बाहर से ही मन्दिर  का एक फोटु खीचा  ओर वापस चल दी। वापसी में देखा रास्ते पर बाजार लगा हुआ था।100₹ में काफी खूबसूरत साड़ियां बिक रहीं थी।3 मैंने भी खरीद ली।😂
अब एक केक की दुकान को ढूढ़ना था , मन्दिर के गेट पर खड़े पुलिसमैन से केक शॉप के लिए पूछा तो उसने सामने जाती रोड की तरफ इशारा कर दिया और मैं भी नाक की सीध में आगे बढ़ती गई। नजदीक ही बड़ी सी केक की दुकान मिल गई वहां से केक लेकर पार्सल में खाना लेकर वापस होटल लौट आये।
आज एनिवर्सरी थी तो केक भी काटना था।आज पहली बार बच्चों से अलग ये दिन मनाया था तो रात को वीडियो कॉल करके सबके साथ केक काटा ओर खाना खाया। आज का दिन खास था और इस यात्रा ने इसको ओर भी खास बना दिया था।
जय श्रीराम🙏
क्रमशः....











2 टिप्‍पणियां:

Sachin tyagi ने कहा…

यादें ताज़ा हो गयी आपके ब्लॉग की वजह से, मै अभी अप्रैल 2023 में ही रामेश्वरम की यात्रा कर के आया हूँ। वैसे इस यात्रा से पहले आपको फ़ोन करना अच्छा रहा। काफी बाते पहले ही जान गया।

दर्शन कौर धनोय ने कहा…

अच्छा लगा सचिन ,तुमने फोन कर के सारी स्थिति पूछ कर अपनी यात्रा को ओर सुगम बना लिया।रामेश्वरम जाना मेरी जिंदगी का सबसे बढ़िया अनुभव रहा।