मेरे अरमान.. मेरे सपने..


Click here for Myspace Layouts

शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

पंढरपूर यात्रा भाग--1

पंढरपुर यात्रा भाग --1
~~~~~~~~~~



8 सेप्टेंबर 2025
पहला दिन★


हम मुंबई से रात 10:40 की  सिदेहश्वर ट्रेन पकड़कर सुबह 6:45 पर सोल्हापुर पहुँचे ।सोलापुर से 8:30 की कालबुर्गी एक्सप्रेस से हम 10:30 पंढरपुर पहुँचे।


वहाँ से 100 रु ऑटो वाले को देकर हम *विठ्ठल रुक्मणि भक्ति निवास*  पहुँचे ओर रूम लिया।
Ac रूम का 1600 so रुपये ओर नॉन Ac का 1400 so रु। रूम बहुत ही आरामदायक ओर बड़ा था। फ्रेश होकर हम पहले  रेस्टोरेंट गए क्योकि सुबह से हमने नाश्ता नही किया था।तो हमने भक्ति निवास से ही खाना खाया फिर मन्दिर गए। आधे घण्टे में आराम से Vip गेट से दर्शन हुए।जबकि साधारण दर्शन 2 घण्टे में हो रहे थे।भीड़ कम थी।


दोपहर को रूम में आकर आराम किया।
शाम 6 बजे फिर मन्दिर की परिक्रमा कि। ओर नदी तक घूमकर वापस होटल आ गए।








कोई टिप्पणी नहीं: