मेरे अरमान.. मेरे सपने..


Click here for Myspace Layouts

गुरुवार, 25 अक्तूबर 2012

समुंदर का मोती







वो  समुंदर का मोती था ...सीप उसका घर था ..
बाहरी  दुनियाँ से वो अनजान था .....
अपने दोस्तों से उसको बहुत प्यार था ...
कुर्बान था वो अपनी दोस्ती पर ,
मस्त मौला बना वो गुनगुनाता रहता था ...
दोस्तों के छिपे खंजर से वो अनजान था ..

एक दिन उसने दोस्तों का असली रूप देखा ..
दिल टूट गया उसका ..
एक भूचाल -सा आ गया उसके जीवन में ..
वो अंदर तक तिडक गया ...
फिर भी वो शांत रहा ...
शांति से निकल गया दूर बहुत दूर ...
इस स्वार्थी दुनिया से परे ...
अपनी छोटी -सी दुनियां में ...
जहाँ वो आज खुश है ...पर -----

"दिल पर लगी चोट कभी -कभी हरी हो  जाती है ..
खून बहने लगता है ...कराहटे निकलने लगती है ..."
                                                


शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2012

चेतावनी ..!!!









कीर्ति शर्मा ....https://www.facebook.com/profile.php?id=100004243329104


कल यह मैंनें अपनी फेसबुक वाल पर अपडेट किया था ....


यह औरत ...जो अपने आपको बहुत बड़ा ब्लोग्गर कीर्ति शर्मा बताती हैं ...मुझे कई दिनों से मानसिक यान्त्रना दे रही हैं ...मुझे गंदे मेसेज भेजती हैं ...फेसबुक पर मेरे कमेंट पर गंदे ताने देती हैं ...मुझसे क्या दुश्मनी हैं  पता नहीं ?  इसने कई बार मेरे जी-मेल पर  मेरे बच्चों के जी -मेल पर मेरी इज्ज़त खराब करने की कोशिश की हैं ..इसे; मैं और मेरे दोस्त ब्लाक कर चुके हैं ... फिर भी पता नहीं कैसे मेरी वाल पर आ जाती हैं     


 यह आज फेसबुक पर अपडेट किया है ....

मेरे अजीज दोस्तों ! आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद ...यह औरत बाज नहीं आई अपनी हरकतों से इसने रात को मुझे पुरानी किसी पोस्ट पर फिर से गन्दी बाते लिखी .. मेरे दोस्त सुनील खत्री जी ने मुझे सूचित किया और  मैने देखा तो मैने वो पूरी पोस्ट ही डिलीट कर दी ..जहाँ से यह अपना गन्दा काम करती थी ...मेरे बच्चो की वाल पर ! मेरे भतीजे की वाल पर ! इसने मुझे गंदे कमेंट लिखे .....


मेरे कई और दोस्तों ने बताया की यह औरत उनसे भी गलत बाते करती थी  जिसके कारण उन लोगो ने भी इसे डिलीट कर दिया ...मेरे एक दोस्त ने बताया की यह अपने आपको --" डॉ. रूपचंद शास्त्री जी" की छोटी बहु बताती हैं अब क्या सच्चाई है यह तो वो ही जानते है ...वो एक बड़े सम्मानित ब्लोगर हैं और मुझे नहीं लगता की यह बात सच होगी ..यह अपने आप को बहुत बड़ी ब्लोगर भी बताती है जबकि मैने सब जगह देख लिया पर इसका कोई ब्लॉग मुझे नजर नहीं आया ...न फोटू  न कोई और आई डी ? सिर्फ जनम का साल लिखा है 1991 इतनी कम उम्र वाली ऐसे पैतरे नहीं दिखा सकती .. इसीलिए मुझे लगता है की यह कोई बड़ी उम्र का आदमी है जो मुझसे किसी बात का बदला ले रहा है ...अब आप खुद फैसला करे  ...धन्यवाद ! 
यदि इसका कोई ब्लॉग आप किसी ने देखा है तो मुझे बताये ...धन्यवाद !



गुरुवार, 18 अक्तूबर 2012

गुस्ताखी माफ़ ...





दोस्तों !!! काफी दिनों से आपसे दूर रही हु ...कम्प्यूटर  की खराबी की वजय से ....जल्दी ही आपसे मिलूगी .....दर्शन @