तुझको अग्नि के हवाले कर के ....
मैं जड़- सी हो गई हूँ .....
कभी अपनी छाती का लहू पिलाया था मैने ..
तेरी वो नटखट आँखें ..
वो चेहरे का भोलापन .
वो प्यारी -सी मुस्कान ?
वो तोतली जुबान ----
अब खामोश है ...
ठंडा- पन लिए ..सर्द ...
**************
मेरा सफ़ेद पडता मुंह
आँखों से बहती अश्रु धारा
बिदा की अंतिम घडी
तेरे नाम की अंतिम अरदास ...!
*************
मैं स्तब्ध ! आवाक ! तुझे जाते हुए देखती रही ....
होठ कांपकपाये ..शरीर थरथराया ..
दिमांग शून्य ...???
************
खप्पचियों से बंधा, सफ़ेद कफ़न ....
ये लिबास तो मैने कभी चाहा नहीं था ?
फिर क्यों आज तेरे लिए यही जोड़ा मुकरर हो गया ?
"राम नाम सत्य हैं "
अचानक ! इस कर्कश ध्वनी से मेरे कान बजने लगे ..
"अरे , कोई रोको उसे "रॊ- ऒ- ओ- को
"यह उम्र है जाने की ....?"
अभी उसने देखा ही किया है ..?
अभी तो उसके दूध के दांत भी नहीं टूटे ..?
और जालिमो ने उसके अंगो के टुकड़े -टुकड़े कर दिए ...?
अभी तो हाथो में मेंहदी भी नहीं लगी ...?
और राक्षसों ने उसे चिता पे लिटा दिया ...?
" कोई रोको उसे ..कोई रोको ..यह उम्र है जाने की ..."
ये लिबास तो मैने कभी चाहा नहीं था ?
फिर क्यों आज तेरे लिए यही जोड़ा मुकरर हो गया ?
"राम नाम सत्य हैं "
अचानक ! इस कर्कश ध्वनी से मेरे कान बजने लगे ..
"अरे , कोई रोको उसे "रॊ- ऒ- ओ- को
"यह उम्र है जाने की ....?"
अभी उसने देखा ही किया है ..?
अभी तो उसके दूध के दांत भी नहीं टूटे ..?
और जालिमो ने उसके अंगो के टुकड़े -टुकड़े कर दिए ...?
अभी तो हाथो में मेंहदी भी नहीं लगी ...?
और राक्षसों ने उसे चिता पे लिटा दिया ...?
" कोई रोको उसे ..कोई रोको ..यह उम्र है जाने की ..."