525 शिवलिंग के दर्शन"
शिवपुरी धाम
थेगड़ा (शिवपुरी धाम ) कोटा ( राजस्थान)
करीब 37 साल पहले जब मैं राजस्थान के इस शहर कोटा में आई थी तो यह शहर काफी पुराना और नये ज़माने के बीच झूल रहा था , मैं ठहरी इंदौर (MP) शहर की एक चंचल लड़की पर मुझे यहाँ किसी भी तरह का कोई आदेश धोपा नहीं गया और मैं कुछ समय आराम से निकाल कर करीब 83 में बॉम्बे आ गई । मेरे आने के बाद ही इस मंदिर की स्थापना हुई । इसीकारण ये मंन्दिर देख नहीं पाई ।
कल अचानक इस मंदिर का जिक्र सुना तो रहा नहीं गया।
हम सारा परिवार 4 बजे इस मंदिर को देखने निकल पड़े ,स्टेशन रोड (हमारा घर) से एक बड़ी नगरीय सेवा (
टाटा मैजिक) से हम 9 लॉगो का झुण्ड चल पड़ा।
नयापुरा, बसस्टॉप, तालाब, नहर से होते हुए बोरखेड़ा के पास ही पुराना गाँव है थेगड़ा जहाँ ये 525 शिवलिंग है हम पहुँच गए ।
भीड़ अधिक तो नहीं थी पर सुनसान भी नहीं था ,कुछ लोगो की गोट (पिकनिक) चल रही थी जहाँ दाल - बाटी बन रही थी और बाटी की सोंधी - सोंधी खुशबु फिजाओं में फ़ैल रही थी । मन बाटी खाने को मचल रहा था पर दर्शन करने भी जरुरी थे हम आगे बढ़ गए।
सामने ही ढाई टन का पारद का शिवलिंग था सब उस पर जल चढ़ा रहे थे शिवलिंग के नजदीक ही एक विशाल नन्दी भी बना हुआ था ।
कुछ आगे एक बाबा जैसे नागा साधु बैठे थे सब उनके चरणस्पर्श कर रहे थे उनके पास ही हवनकुण्ड बना हुआ था जिसमें अग्नि जल रही थी ये आज के इस मंदिर के संस्थापक थे ।
उनके सामने उनके गुरु का मोम से बना तपस्या में लीन पुतला था जिसके आगे भी अग्नि प्रज्वलित थी। नमस्कार कर आगे बढे तो राईट साईड में कल्पतरु का पेड था कुछ आगे बढे तो पारस पीपल का पेड़ था जो नगण्य ही पाया जाता है ।आगे चले तो रुद्राक्ष का पेड़ नजर आया जिसपर काफी मात्रा में हरे हरे रुद्राक्ष लगे थे ,वही गिरा एक हरा रुद्राक्ष भी मिझे मिला ।
उससे आगे बढे तो एक अनोखा दृश्य मेरे सामने था सामने त्रिशूल के आकार पर स्थापित अनेक शिवलिंग थे पास ही पानी की टँकिया थी और लोटे थे जिनमें पानी भर श्रद्धालु शिवलिंग पर चढ़ा रहे थे बहुत ही भक्तिपूर्ण मनमोहक दृश्य था...
इतने शिवलिंग देखकर मन प्रफुल्लि होना स्वाभाविक था \ काफी देर तक हम इस भक्तिपूर्ण माहौल में घूमते रहे जब अँधेरा धिर आया तो सब तृप्त हो वापसी के लिए निकल पड़े। ....
संस्थापक देवलोक वासी गुरु जी की मोम की प्रतिमा
24 टिप्पणियां:
हर चित्र एक से बढ़कर एक, जानकारी भी बेहतर है.
थैंक्स केवल
भोत बढ़िया, कर लिए दर्शन।
भोत बढ़िया, कर लिए दर्शन।
बढ़िया जानकारी
जय भोले !
पोस्ट को थोड़ा और विस्तार और मिलना चाहिए ।
बाकी फोटो मस्त है ।
बहुत ही शिवमय पोस्ट बुआजी ।
सच में भोलेबाबा के बारे में पढना और सुनना भक्तिमय कर देता है। सच में सुंदर जगह होगी।वैसे भोलेबाबा जहाँ होते है वह जगह सुंदर हो जाती है। ॐ नमः शिवाय।
जय भोले नाथ.. बहुत सुंदर फोटो है।
आपने खुद तो दर्शन करे ही करे और हमें भी करा दिए, पर एक बाद समझ नहीं आयी ये पारद क्या होता है "पारद का शिवलिंग"
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंलवार (21-02-2017) को
सो जा चादर तान के, रविकर दिया जवाब; (चर्चामंच 2596)
पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक
बढ़िया दर्शन
बहुत अच्छी जानकारी ।सुन्दर फोटोज ।।
Very nice.lovrly pictures
थैंक्यू आशीष
थैंक्यू संजय
थैंक्यू नरेश
पारद एक धातु होती हैं हर्षा जो शुध्द होती हैं
थैंक्यू सचिन
सही जवाब कविता।हम दोनों बुआ भतीजी भोले के शिष्य जो हैं ☺ ॐ नमः शिवाय
जरूर पांडे जी
थैंक्यू राजीव
धन्यवाद प्रभु 👏
बहुत सुंदर वर्णन बुवा जी,,,,,,वाह वाह,,,,लिखते रहिये
एक टिप्पणी भेजें