"जब तक है जान की तर्ज पर "
----------------------------
************
तेरे हाथो में मेरा हाथ ,
मेरे लबो पे तेरा प्यार ,
तेरा आगोश
नहीं भूलूँगी मैं
जब तक है जान
जब तक है जान ।
पहाड़ो पर तेरे साथ घूमने से
हर बात पे तेरे साथ हँसने से
तेरे साथ छत पे बाते करने से
मोहब्बत करुँगी मैं
जब तक है जान
जब तक है जान ।
तेरे झूठे सच्चे वादो से
तेरे परेशान जवाबो से
तेरे बेरहम सवालो से
नफरत करुँगी मैं
जब तक है जान
जब तक है जान ।
तेरी आँखों की शोख मस्तियों से
तेरी लापरवाह शरारतो से
तेरा पीछे से बाँहो में भरना
नहीं भूलूँगी मैं
नहीं भूलूँगी मैं
जब तक है जान
जब तक है जान !!!!!!!!!