मेरे अरमान.. मेरे सपने..


Click here for Myspace Layouts

रविवार, 2 जनवरी 2011

गोल्डन टेम्पल का टूर

हम ५ जुलाई 2010 को गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस से बाम्बे से अम्रतसर जाने के लिए रवाना हुए |दो दिन का लंबा सफ़र था ,साथी अच्छे मिले ,सफ़र अच्छा गुजर गया | 8 जुलाई को सुबह छः बजे दरबार साहिब पहुँच गए | सरोवर मै नहाकर हम दरबार साहिब के अन्दर पहुंचे | एकदम शांत वातावरण था ...रूह को शांति देने वाला |




( गोल्डेन टेम्पले का मनमोहक दृश्य )




( रात का द्रश्य )




( अकाल तख़्त )
 यहाँ से सिख समुदाय को फरमान ज़ारी होता है..|





बेरी का पेड़



 ( और यहाँ मैं )


( सरोवर में सुनहेरी मच्छिया )




 ( २० साल पुराना, १९९३ का फोटो, मेरे और मेरे परिवार के बच्चे )




( मैं और मेरे पति )

4 टिप्‍पणियां:

Sunny Dhanoe ने कहा…

Awesummm

दर्शन कौर धनोय ने कहा…

Thank you.. :)

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

आपके अरमानों का स्वागत है दर्शन जी ....
स्वर्ण मंदिर की बहुत सुंदर तसवीरें लगाई हैं ....
काफी अरसा हो गया ...(शायद २० साल) गए को ....
मामूली सी यादें हैं अब तो ....
काफी कुछ बदल गया होगा अब तो ....

दर्शन कौर धनोय ने कहा…

हर किरता जी, मेरे ब्लाक पर आने के लिये बहुत -बहुत शुक्रिया |
अपनी पहली कोशिश 'बाबाजी 'को अर्पित है धन्यबाद |