ये कौन #चित्रकार हैं जो ____
पहाड़ों पर फैला रहा हैं
सफेद कोहरा -सा
मैदानों में हरित क्रांति -सी हैं
आसमान से बहती सुकुन की #फुहारे
मेरे जिस्म-ओ जान को भिगो रही है।
ये कौन चित्रकार है जो____
हवा का रुख बदल देता हैं
#चांदनी रात में सिमटकर
अपने बाजुओं को फैला
नींद के आगोश में
सारी #कायनात को समेटे
भोर की लालिमा में
दम तोड़ देता हैं।
ये कौन चित्रकार हैं जो_____
नदी का रुख बदल देता है
पत्थर के सीने से #लावा बहाकर
गली कूंचों में #कीचड़ उड़ेल देता है।
ये कौन चित्रकार हैं जो ____
मांस के एक लोथड़े को #दिल बना,
उसमें सैकड़ों #अरमान भर देता है ।
ये कौन चित्रकार हैं ____
ये कौन चित्रकार हैं।।।
---दर्शन के दिल से💝
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें